एमएचपीजी काॅलेज में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हुआ प्रतियोगिताओं का आयोजन

0
96

मुरादाबाद (महानाद) : आज महाराजा हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरादाबाद में एनएसएस के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमे कविता पाठ, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

डाॅ. दुर्गा प्रसाद पांडेय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। प्रबंधक डाॅ. काव्य सौरभ रस्तोगी ने स्वामी विवेकानंद को युवाओं का मार्गदर्शक और राष्ट्र नायक कहा। प्राचार्य डाॅ. मीना कौल ने स्वामी जी को सदियों तक अविस्मरणीय रहते हुए राष्ट्र सेवा का संदेश देने वाला कालजयी व्यक्तित्व कहा ।

Advertisement

डाॅ. मुकेश गुप्ता ने विवेकानंद जी को सकारात्मक ऊर्जा का पुंज कहा। डाॅ. सुधीर अरोरा ने कहा स्वामी विवेकानंद जी समयानुकूल और साम्यानुकूल कार्य और विचार के वाहक और वृहद प्रणेता हैं । डाॅ. आसमा अजीज ने कहा वह राष्ट्र विकास का आधार व निर्माण करने वाले महान व्यक्तित्व थे ।

इस अवसर पर इंग्लिश मे 99.9 प्रतिशत के साथ जेआरएफ प्राप्त करने वाली छात्रा दक्षता अरोड़ा को सम्मानित भी किया गया।

प्रतियोगिताओं में कविता पाठ पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम तबस्सुम आरा, द्वितीय आलिमा नजमी तथा तृतीय अनम रही, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्वाति गुप्ता, द्वितीय फरहीन सैफी तथा नीशू गोस्वामी रही तथा कला प्रतियोगिता में प्रथम अजय, द्वितीय मुस्कान तथा तृतीय अंजलि कश्यप रही।

कार्यक्रम में सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here