आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : किसी भी सहकारी समिति पर गेहूं बुवाई के लिए खाद न मिलने पर आक्रोशित किसानों व सपाइयों ने आज किसान नेता व काशीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी बलजिंदर सिंह के कार्यालय पर पहले एक बैठक आयोजित की फिर वहां से जुलूस निकालते हुए व भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया।
इस मौके पर सपा नेता बलजिंदर सिंह ने कहा कि काशीपुर में किसी भी को-ऑपरेटिव सोसायटी पर खाद नहीं मिल पा रही है जिससे किसान परेशान हैं। गेहूं की बुवाई पहले बरसात की वजह से लेट हुई और अब खाद न मिलने की वजह से लेट हो रही है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा पूंजी घरानों की संरक्षक पार्टी ह।ै उसे अब लग रहा है कि बढ़ते जनाक्रोश के चलते उसकी सत्ता में दोबारा वापसी होने वाली नहीं। इसलिए वह किसानों को पूरी तरह हाशिए पर रख रही है।
बलजिंदर सिंह ने कहा कि जिलेभर में खाद की किल्लत है और सरकार अपने झूठे बयानों में कह रही है कि सोसायटी में पर्याप्त खाद का स्टाक है। लेकिन जो सच्चाई है। पूरे जिले में किसान परेशान हैं। कई दिन लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है। जितनी पर्याप्त मात्रा में किसानों को जिले में उर्वरक की जरूरत है उतनी आपूर्ति नहीं हो पा रही है। सहकारी समितियों के कर्मचारी किसानों के साथ सरल व्यवहार नहीं कर रहे हैं। भाजपा नेताओं की मिलीभगत से किसानों को खाद नहीं मिल रही है। एक तो बारिश से किसान पहले ही फसलों का नुकसान झेल चुके हैं। वही खाद न मिलने से गेहूं बुवाई की फसल भी दिन-ब-दिन लेट होती जा रही है। दूसरी ओर आलू और सरसों की दोबारा बुवाई किसान कर रहे हैं। लेकिन डीएपी और एनपीके खाद की किल्लत बनी हुई है जिसने किसानों को मुश्किल में डाल दिया है।
बलजिंदर सिंह ने कहा कि जिले में शासन से निर्धारित लक्ष्य से बेहद कम खाद की आपूर्ति हुई है। किसान खाद के लिए सहकारी समितियों और निजी दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं निजी उर्वरक विक्रेता खाद को तय दामों से ज्यादा में बेचकर कालाबाजारी कर रहे हैं। खेतों को तैयार करने के बाद किसान खाद के लिए भटक रहे हैं।
समाजवादी पार्टी यूथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि छाबड़ा ने अपने संबोधन में कहा काशीपुर में चार-चार मुख्य सोसायटी हैं जिसमें काशीपुर सहकारी क्रय विक्रय समिति दूसरे नंबर पर, काशीपुर दक्षिणी सोसायटी तीसरे नंबर पर, उत्तरी किसान बहुद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति चौथे नंबर पर, कुंडेश्वरी बहुद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति इफको केंद्र जिनके कि अपने-अपने अलग से देहातों में सेंटर बने हुए हैं। लेकिन किसी भी सेंटर पर खाद उपलब्ध नहीं है। वहीं उन्होंने सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि खाद की किल्लत पर सहकारिता मंत्री की चुप्पी व जिले के एआर नीरज बेलवाल द्वारा कोई ठोस बयान जारी ना करना इस बात को दर्शाता है की सहकारिता विभाग किसानों की इस गंभीर समस्या को लेकर बिल्कुल भी संवेदनहीन नहीं है। छाबड़ा ने कहा कि यदि 3 दिन के भीतर किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कराई गई तो सभी सोसायटियों के सामने सहकारिता मंत्री का पुतला फूंका जाएगा।
इस अवसर पर काशीपुर महानगर अध्यक्ष मौहम्मद राशिद, प्रदेश सचिव मौहम्मद नाजिम सैफी, महानगर अध्यक्ष व्यापार सभा आदित्य शर्मा, जिला अध्यक्ष व्यापार सभा नईम चौधरी, आकाश यादव, सतीश यादव, राजेंद्र सिंह, लखविंदर सिंह, मौहम्मद महमूद, प्रमोद शर्मा आदि मौजूद रहे।