spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

काशीपुर : सतीश चौहान बने सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशन के नोडल अधिकारी

रुद्रपुर/काशीपुर (महानाद) : जिला निर्वाचन अधिकारी उधम सिंह नगर ने अनमोल फाउंडेशन काशीपुर के सचिव सतीश कुमार चौहान को सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशन का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड, देहरादून के आदेशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी उधम सिंह नगर द्वारा दिव्यांगजनों के लिए कमेटी का गठन किया जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध को डिस्ट्रिक्ट ऑफ एबिलिटी नोडल ऑफिसर, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह को डिस्ट्रिक्ट डिसेबिलिटी कोऑर्डिनेटर तथा अनमोल फाउंडेशन के सचिव सतीश कुमार चौहान को सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशंस का समन्वयक बनाया गया है।

सतीश चौहान ने सभी जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से अपील की है कि जो दिव्यांगजन 18 वर्ष से ऊपर हो गए हैं उन्हें वोटर कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करें और उनका वोटर कार्ड बनवाने में सहायता करें। सभी ब्लॉकों में बीएलओ की सूची उपलब्ध है। उन के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड बनाएं। किसी दिव्यांगजन को वोटर आईडी बनाने में या किसी अन्य सहायता की आवश्यकता है तो वह मोबाइल नं. 90271 08984- सतीश कुमार चौहान, नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर से संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles