रामनगर (महानाद) : एक बार फिर से क्षेत्र में कोरोना की आहट सुनाई देने लगी है। पिछले दो दिनों में 28 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि जहां मंगलवार को 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी वहीं, आज बुधवार को 23 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसमें तीन आईआरबी बैलपड़ाव के जवान, एक एलआईयू कर्मचारी तथा एक छात्र शामिल था। वहीं आज बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आईआरबी के जवानों की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की गई जिसमें 23 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें 22 पुलिसकमीर्म आईआरबी बैलपड़ाव के तथा एक नैनीताल कोतवाली का पुलिसकर्मी शामिल है। सभी जवान वेक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं।
प्रशांत कौशिक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र की जनता को सावधान रहने व एहतियात बरतने के लिए कहा जा रहा है। मास्क पहनने को लेकर अब अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। तथा मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर चालानी कार्रवाई भी की जाएगी।