नोटों की गड्डियों के ऊपर सोता था साइंटिस्ट, पकड़ी गई करोड़ों की संपत्ति

0
1579

सतना (महानाद) : मध्य प्रदेश के सतना में काली कमाई के धनकुबेर को पकड़ा गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साइंटिस्ट के घर पड़े आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के छापे में करोड़ों की काली कमाई का खुलासा हुआ है। अभी तक की जांच में साइंटिस्ट के पास 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति की जानकारी मिली है। 1990 में सरकारी नौकरी में भर्ती हुए साइंटिस्ट को वेतन के तौर पर 35 लाख रुपए मिले हैं। जबकि उसके घर में करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं।

बता दें कि रविवार को सुबह 4 बजे सतना में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साइंटिस्ट सुनील कुमार मिश्रा के घर रीवा आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने छापा मारा। छापे के दौरान सुनील मिश्रा के पास अब तक 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हुआ है। उसके घर से 30 लाख रुपए नकद और 25 लाख रुपए के जेवर बरामद हुए हैं। घर से बरामद रुपयों की गड्डियों को गिनने के लिए जब टीम के सदस्यों ने उन्हें पलंग पर रखा तो पूरा पलंग नोटों की गड्डियों से भर गया। जांच के दौरान उसके पास 8 लग्जरी गाड़ियां, आलीशान मकान, फार्म हाउस, कई बैंक खाते, पॉलिसियां, जमीन की रजिस्ट्री और अनुबंध पत्र बरामद हुए हैं।

साइंटिस्ट सुनील मिश्रा के दो बेटे हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। मिश्रा की छोटी बहू पटवारी है। बताया जा रहा है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय सतना में बतौर कनिष्ठ वैज्ञानिक कार्यरत सुनील मिश्रा की संपत्ति बीते कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है जिसकी शिकायतें भी हुईं लेकिन कभी पैसों की दम पर तो कभी रसूख और जुगाड़ लगाकर मिश्रा कार्रवाई से बचते रहे।

EOW की टीम में टीआई मोहित सक्सेना, प्रवीन चतुर्वेदी सहित 25 सदस्य शामिल थे।