हल्द्वानी (महानाद) : एक स्कॉर्पियो कार ने चेकिंग कर रहे दरोगा को टक्कर मारकर घायल कर दिया। दरोगा का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
दरोगा अनिल कुमार ने तहरीर देकर बताया कि दिनांक 5.12.2025 की शाम को वह सायंकालीन चैंकिग हेतु तिकोनिया चौहराये पर नियुक्त थे। उनके द्वारा वाहन चैंकिग व ठेलों पर शराब पीने वालों की चैंकिग की जा रही थी, तभी 9.50 बजे काठगोदाम की ओर से आ रही स्कॉर्पियो वाहन संख्या यूके04 एके 9211 का चालक तेजी से वाहन चलाकर आ रहा था।
अनिल कुमार ने बताया कि गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने उन्हें जानबूझकर जोर से टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया और भागने लगा, जिससे उन्हें चोट आई है, उन्हें सरकारी गाड़ी से एक निजी अस्पताल लाया गया जहां उनका ईलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि उक्त वाहन चालक द्वारा सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न की गयी है। अतः उक्त के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये।
दरोगा अनिल कुमार की शिकायत के आधार पर स्कॉर्पियों चालक प्रकाश चंद्र बेलबाल पुत्र दिनेश चंद्र हरबोला निवासी नीलांचल कालोनी, डहरिया, हल्द्वानी के खिलाफ बीएनएस की धारा 121, 125(बी), 132, 221 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।



