एसडीएम गौरव सिंघल के दखल के बाद बांसखेड़ा खुर्द के लोगों को मिला रास्ता, ग्रामीणों का धरना समाप्त

0
116

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर-अलीगंज मार्ग पर एनएच 74 को जोड़ने के लिए बन रहे बाईपास के कारण ग्राम बांसखेड़ा खुर्द को जाने वाला रास्ता बंद हो जाने से गांव के सैकड़ों लोग पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। जानकारी मिलने पर कल सोमवार को एसडीएम गौरव सिंघल तहसीलदार, लेखपाल, कानूनगो तथा पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ धरना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्या को जाना। वार्ता से संतुष्ट होकर तुरंत ही एनएच के अधिकारियों को गांव तक आने जाने के लिए चकरोड बनाने का आदेश देते हुए कहा कि ग्रामीणों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जायेगा।

इसके बाद कांग्रेस विधि प्रकोष्ट के प्रदेशाध्यक्ष उमेश जोशी एड. की सलाह पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया तथा एसडीएम गौरव सिंघल का आभार जताया।

इस दौरान अनवर हुसैन, जाहिद हुसैन, राशिद हुसैन, गोगा सिंह, मौहम्मद मुश्ताक, सैय्यद हसन, जगतार सिंह, तन्नू सिंह, इसरार हुसैन, आबिर हुसैन, नईम अहमद, जरीना खातून, हसीना खातून, शमीना हाजरा, रोशन जहां, नाजमा, बन्नो, भूरी आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here