काशीपुर : अलीगंज रोड पर झाड़ियों में युवक का शव मिलने से मची सनसनी

0
1355

आकाश गुप्ता                                               काशीपुर (महानाद) : टाइल्स का काम करने वाले एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव अलीगंज रोड पर पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे झाड़ियों में क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा पाया गया। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि दुर्घटना की चपेट में आकर उसकी मृत्यु हुई होगी, लेकिन परिजन मौत को लेकर सशंकित हैं। उन्हें आशंका है कि यह एक्सीडेंट नहीं बल्कि सुनियोजित तरीके से की गई हत्या है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के मुताबिक बुढानपुर अलीगंज, मुरादाबाद निवासी 25 वर्षीय जुबेर आलम पुत्र मोहम्मद जान मकानों में टाइल्स लगाने का काम करता था। परिजनों ने बताया कि इन दिनों उसका बेतालघाट में काम चल रहा था। तीन दिन पूर्व वह घर आया था। गत मंगलवार की शाम वह घर से काशीपुर के लिए निकला। उसके छोटे भाई फरदीन ने बताया कि रात 10ः46 मिनट पर उसकी जुबेर से फोन पर बात हुई। इसके बाद उसका भाई से संपर्क टूट गया। आज सुबह अलीगंज रोड पर बाली पेट्रोल पंप के करीब सड़क किनारे झाड़ियों में जुबेर का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा पाया गया। उसके पैरों से जूते गायब थे। उसके चेहरे तथा सिर पर गंभीर चोटों के कारण पहचान पाना काफी मुश्किल हो गया था। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर उसने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए उसे पीएम हाउस भेज दिया जहां से पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव पुलिस द्वारा परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

मृतक अविवाहित था। वह चार भाई तीन बहन हैं। उसकी एक बहन की शादी हो चुकी है। भाइयों में वह दूसरे नंबर का था।