काशीपुर : ठंडा पानी लेने निकले युवक की मिली लाश, क्षेत्र में मची सनसनी

0
1310

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : प्रतापपुर चौकी क्षेत्र में आधी रात को एक युवक का रक्त रंजित शव खाली पड़े प्लाट में लावारिस पाया गया। मृतक के सिर पर चोट के गहरे निशान हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। इस सनसनीखेज घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

बता दें कि प्रतापपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम गोपीपुरा निवासी बृजमोहन (31 वर्ष) पुत्र शिवचरण मेहनत मजदूरी किया करता था। उसके 3.5 साल का एक बेटा जसप्रीत तथा 1.5 साल की बेटी परलीन कौर है। मृतक की शादी को लगभग 8 वर्ष वर्ष हुए हैं। मृतक की पत्नी प्रीति कौर ने बताया कि शुक्रवार की सायं लगभग 7ः45 बजे वह पति के साथ दवाई लेकर घर आई थी। इसके बाद उसका पति रोजाना की भांति ठंडा पानी लेने के लिए बाइक संख्या यूके18 जी/ 1370 पर सवार होकर घर से निकला लेकिन वापस घर नहीं लौटा।

मृतक की पत्नी ने बताया कि रात्रि लगभग 12ः00 बजे तक जब उसका पति वापस नहीं लौटा तो उसने अपने मोबाइल तथा आस-पड़ोस के अन्य मोबाइल से उसे उसके फोन पर कॉल किया लेकिन पूरी रिंग जाने के बाद फोन नहीं उठा। इस बीच महिला ने आस-पड़ोस के लोगों के साथ जब रात्रि 12ः00 बजे के बाद पति की तलाश शुरू की तो गांव के बाहर आंगनबाड़ी सेंटर के पास स्थित एक खाली पड़े प्लाट में उसका रक्तरंजित शव लावारिस हालत में पड़ा मिला। घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जरूरी जानकारी जुटाने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम हाउस भेज दिया जहां से आज उसका पोर्स्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मृतक के सिर में पीछे चोट के गहरे जख्म पाए गए इसके अलावा उसके मुंह पर भी चोट है।

प्रथम दृष्टया पुलिस का अनुमान है कि मामला हत्या का हो सकता है। फिलहाल पुलिस घटना की गहन जांच पड़ताल में जुटी है।