काशीपुर : स्पा सेंटर में सैक्स रैकेट चलाने के आरोपी दंपत्ति को मिली जमानत

0
826

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने स्पा सेंटर में सैक्स रैकेट चलाने के आरोपी दंपत्ति को जमानत दे दी। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 50-50 हजार रुपये के मुचलके पर रिहा करने के आदेश पारित कर दिए हैं।

बता दें कि दिल्ली निवासी सीमा विश्वकर्मा और उसका पति इशाक उर्फ डेविड बाजपुर रोड स्थित एक माल में काम करते थे। आसाम से लाई गई एक युवती की शिकायत पर पुलिस ने इस दंपत्ति को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था। आरोप है कि स्पा में काम करने वाली सपना ने कुछ दिन पहले पीड़ित युवती को नौकरी का झांसा देकर काशीपुर बुलाया था और सपना और उसका पति इस युवती पर देह व्यापार के लिए दबाव बना रहे थे, तब युवती चिल्लाते हुए स्पा से बाहर आ गई थी। शोर सुनकर स्पा का मालिक फरार हो गया था। पुलिस ने स्पा मालिक, सपना और उसके पति डेविड के धारा 342, 120 बी और 5-अनैतिक देह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उक्त दम्पत्ति को 10 दिसंबर को जेल भेज दिया था।

आरोपियों की ओर से उनके अधिवक्ता ने जमानत के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई कर सत्र न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल ने दोनों आरोपियों को 50-50 हजार रुपये की जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here