सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ : घरों व होटलों में करते थे लड़किया सप्लाई, दो गिरफ्तार

0
210

देहरादून (महानाद) : पुलिस ने पटेलनगर के बंजारावाला इलाके में एक मकान में चल रहे सैक्स रैकेट का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

मामले की जानकारी देते हुए पटेलनगर थानाध्यक्ष प्रदीप राणा ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी के आदेश पर एसपी सिटी सरिता डोभाल एवं सीओ हिमांशु वर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई की। सादे कपड़ों में एक सिपाही को ग्रीनव्यू एन्कलेव -2, बंजारावाला स्थित एक मकान के अंदर भेजा गया। थोड़ी देर बाद सिपाही ने मिस कॉल देकर पुलिस टीम को अंदर आने का इशारा किया। पुलिस मकान के अन्दर पहुंची तो मकान के फर्स्ट फ्लोर पर बने एक कमरे में एक युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिली। कमरे में आपत्तिजनक वस्तुयें भी पाई गई। वहीं दूसरे कमरे में मौहम्मद साजिद, जयपाल सिंह राणा तथा दो युवतियां मौजूद थे।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर कमरे में अनैतिक देह व्यापार कराया जाना स्वीकार किया गया। दोनों से 15,000 रुपये बरामद हुए। युवतियों ने बताया कि मौ. साजिद तथा जयपाल उन्हें काम दिलाने के बहाने उनकी गरीबी का फायदा उठाकर उनसे अवैध देह व्यापार करवाते हैं।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर, गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं युवतियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here