नानकमत्ता (महानाद) : पुलिस ने सेक्स रेकेट का भंडाफोड़ करते हुए रैकेट संचालिका मां-बेटी सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि कल दिनांक 7 नवंबर 2021 को एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्य को सूचना प्राप्त हुई कि थाना-नानकमत्ता क्षेत्र के ग्राम दहला में एक महिला व उसकी पुत्री द्वारा अपने घर में अनैतिक व्यापार कर गाँव के माहौल को काफी समय से खराब किया जा रहा है। उसके घर पर आये दिन संदिग्ध युवक-युवतियों का आना जाना लगा रहता है जिससे ग्रामवासी काफी परेशान है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए एन्टी ह्यूमन ट्रफिकिंग यूनिट प्रभारी बसन्ती आर्य ने थाना नानकमत्ता पुलिस के साथ ग्राम दहला में महिला के घर पर छापा मारा तो घर के अन्दर मकान मालकिन व उसके पुत्र-पुत्री के साथ अन्य पाँच युवक-युवतियों को अनैतिक व्यापार करते हुए पकड़ा गया। मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री के अतिरिक्त मोबाईल फोन, आधार कार्ड व रुपये तथा ग्राहकों के सम्पर्क नम्बर पाये गये।
पूछताछ करने पर पकड़े गये युवक युवतियों द्वारा बताया गया कि मकान मालकिन जोगिन्दर कौर उर्फ जोगिन्दरों व उसकी पुत्री रजनी कौर उर्फ राज व पुत्र लखविन्दर के साथ मिलकर घर पर अनैतिक कार्य करते हैं। जिसके एवज में मकान मालिक हमसे आधा हिस्सा लेती है। जैसे प्रति ग्राहक 1000 रू. का 500/रू. देते हैं। मकान मालिक द्वारा नये-नये ग्राहकों को बुलाकर घर में रिश्तेदार बनाकर रखा जाता है व घर में बैठे-बैठे कम समय मे अधिक पैसा कमाने के लिये हम लोग अनैतिक काम करते हैं। मौके पर ही मकान मालिक जोगिन्दर कौर उर्फ जोगिन्दरों के अतिरिक्त अन्य 3 युवक 4 युवतियों को अनैतिक व्यापार करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना नानकमत्ता में अन्तर्गत धारा 3/4/5/6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनिय 1956 के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1- जोगिन्दर कौर (50 वर्ष) उर्फ जोगिन्दरी पत्नी स्व. गुरमीत सिंह निवासी ग्राम दहला, थाना- नानकमत्ता, जिला उधमसिंहनगर।
2- लखविन्दर सिंह उर्फ सोनू (20 वर्ष) पुत्र स्व. गुरमीत सिंह निवासी ग्राम दहला, थाना- नानकमत्ता, जिला उधम सिंह नगर।
3-3 युवतियां 25, 45 व 45 वर्ष
5- अनमोल (20 वर्ष) पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम उकरौली, सिडकुल, थाना सितारगंज, जिला उधम सिंह नगर।
6- धर्म सिंह उर्फ धरम (25 वर्ष) पुत्र अवध नारायण निवासी ग्राम-नलई, थाना सितारगंज, जिला उधम सिंह नगर
पुलिस टीम में निरीक्षक बसन्ती, एसआई मन्जू पवार, कां. रमेश चन्द्र, ललिता बिष्ट, बोबिन्दर कुमार, दिनेश चन्द, ज्योति शर्मा, चालक प्रकाश जोशी आदि शामिल थे।