spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_img

शादी का झांसा देकर युवती से बनाये सम्बन्ध, पुलिस ने आरोपी और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक कंपनी के मैनेजर ने शादी का झांसा देकर अपनी कंपनी की एक दलित महिला कर्मचारी से यौन संबंध बना लिए। जब युवती ने शादी के लिए कहा तो वह साफ मुकर गया। एसएसआई सतीश कापड़ी ने बताया कि पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी तथा उसके भाई के खिलाफ संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। दोनों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

रामनगर रोड, काशीपुर निवासी एक दलित युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2016 में उसने जालंधर, पंजाब की पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड की शाखा सहारनपुर में जाॅइनिंग की थी। इस दौरान उसकी मुलाकात चामुंडा विहार काॅलोनी निवासी शिवम अरोरा पुत्र स्वर्गीय मुकेश अरोरा से हुई। नजदीकी बढ़ने पर शिवम अरोरा ने उसे प्रेम जाल में फांसकर उसका ट्रांसफर सहारनपुर से काशीपुर करा लिया। यहां काशीपुर में रघुकुल काॅलोनी में कंपनी का कार्यालय था। जहां शिवम मैनेजर के पद पर कार्यरत था।

युवती ने पुलिस को बताया कि शिवम अरोरा ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद लगातार शादी के नाम पर पिछले 3 वर्षो से अलग-अलग स्थानों पर शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब युवती ने शादी करने को कहा तो वह साफ मुकर गया। यौन उत्पीड़न की शिकार युवती ने जब इस बारे में आरोपी युवक के परिजनों से मोबाइल फोन पर बात की तो उन्होंने भी साफ मना कर दिया। आरोपी युवक के बड़े भाई अनुराग अरोरा ने रिश्ते की बात पर गाली गलौज करते हुए पीड़िता को मौत के घाट उतारने की धमकी दी।

पुलिस ने मामले में पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी शिवम अरोरा तथा उसके बड़े भाई अनुराग अरोरा के खिलाफ धारा 376/506 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles