शरद मेहरोत्रा बने श्री खत्री सभा के अध्यक्ष अर्पित महरोत्रा बने सचिव

0
346

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): आज स्थानीय खत्री सभा भवन में श्री खत्री सभा की नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से शरद मेहरोत्रा को अध्यक्ष तथा अर्पित मेहरोत्रा को सचिव चुना गया।

वहीं, डॉ. नरेश मेहरोत्रा को सर्वोपरि, डॉ. इला मेहरोत्रा को मुख्य सरंक्षक, राम मेहरोत्रा, संदीप सहगल एडवोकेट, स्वतंत्र मेहरोत्रा, अनिल कुमार मेहरोत्रा, सुनील टंडन तथा पंकज टंडन को संरक्षक चुना गया।

उधर, कपिल मेहररोत्रा, विवेक मेहरोत्रा, अपूर्व मेहरोत्रा तथा गौतम मेहरोत्रा को उपाध्यक्ष चुना गया। शुभम कपूर को उप सचिव तथा सावन मेहरोत्रा को कोषाध्यक्ष चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here