शरद मिश्र बने प्रदेश कांग्रेस महासचिव

0
313

लखनऊ (महानाद) : शरद मिश्र को प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश का महासचिव नियुक्त किया गया है।

छात्र जीवन से कांग्रेस से जुड़कर राजनीति में लगातार सक्रिय रहे शरद मिश्र एनएसयूआई, युवक कांग्रेस व कांग्रेस में विभिन्न पदों पर निष्ठापूर्वक कार्य क्षमता के बल पर अपना लोहा मनवाने वाले नेता को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश महासचिव मनोनीत किये जाने पर मिश्रा ने राष्ट्रीय नेतृत्व सोनिया गांधी, राहुल गांधी व विशेष रूप से प्रियंका गांधी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर संगठन को मजबूत करेंगे।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के संयोजक अशोक सिंह,कृकृष्णाकांत पांडेय, जावेद अहमद, संजय सिंह, राकेश पांडेय, प्रभाकर पांडेय, अभिषेक वाजपेयी, राहुल, डॉ. रामेश्वर मिश्र आदि ने राष्ट्रीय व प्रांतीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शरद मिश्र को नए दायित्व के लिये हार्दिक बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here