शीघ्र पूर्ण होंगे कोरोना के कारण बाधित हुए विकास कार्य : दीवान सिंह बिष्ट

0
95

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : भाजपा विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने विधायक निधि से निर्मित ग्राम गौजानी में भगवती मन्दिर में टीन शेड निर्माण व ग्राम धनपुर गुसांई गुमानपुर में शिव मंदिर में टीन शेड निर्माण कार्य लागत- 6.74 लाख का शुभारंभ किया।

विधायक बिष्ट ने ग्रामवासियों को सरकार द्वारा जनहित में चल रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर कहा कि कोरोना माहमारी के कारण विकास कार्य बाधित हो गए थे, जो अब शीघ्र ही पूर्ण होंगे। उनके द्वारा क्षेत्र के विकास कार्यों की दिन प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। बिष्ट ने कहा कि भाजपा सरकार विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। इस मौके पर ग्रामवासियो ने विधायक का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, अध्यक्ष मंडी परिषद मान सिंह अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र चौहान, किशोरी लाल, सांसद प्रतिनिधि (विकास खंड रामनगर) इन्दर रावत, किरन रावत, बलदेव रावत, विजयपाल रावत, वीरेंद्रपाल सिंह रावत, मनमोहन बिष्ट, मुकेश रावत, कृपाल जोशी, अमर सैनी, दीपा पांडेय, अर्जुन मेहरा, विजय जोशी, हेम जोशी, शंकर रावत, कपिल रावत, भारत असवाल, चंदन एरडा, हरीश मेहरा, बब्बू चौधरी, जीवन मेहरा, ममता पाण्डेय, हरिओम आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here