मुंबई (महानाद) : पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया। कुंद्रा को पोर्न (अश्लील) फिल्में बनाने और उन्हें ओटीटी के जरिए पब्लिश करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि फरवरी 2021 में क्राइम ब्रांच ने मुंबई में पोर्न फिल्म बनाने और उन्हें ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाने का मामला दर्ज किया था। इसके 5 महीने बाद पूरी जांच करने के बाद राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया, पुलिस का कहना है कि उनके पास मामले में पर्याप्त सबूत हैं। बता दें कि इन पोर्न फिल्मों को प्राइवेट बंगलों में शूट किया जाता था।
बता दें कि कई महीने पहले वेब सीरीज के नाम पर पोर्न फिल्में बनाने के रैकेट का खुलासा हुआ था, जिसमें गहना वशिष्ठ का नाम आया था। तब इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रोपर्टी सेल की टीम ने सूरत से तनवीर हाशमी (40 वर्ष) नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में तनवीर हाशमी ने बताया था कि वह किस प्रकार पोर्न फिल्मों को अलग-अलग वीडियो ऐप्स पर डाउनलोड करने का काम करता था। इसके पश्चात उमेश कामत नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जो राज कुंद्रा की कंपनी में एमडी है। इसके बाद पुलिस ने 5 महीने तक गहन जांच की और उसके बाद कल सोमवार को क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को पूछताछ के लिए बुलाया और गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, राज कुंद्रा ने पोर्न मामले में अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा है कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। जिस कंपनी पर पोर्न वीडियो बनाने का आरोप लगा है, वह उन्होंने पहले ही छोड़ दी है।