शिवभक्तों ने मोटेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर मांगी मन्नत

0
1120

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : महाशिवरात्रि पर्व पर मोटेश्वर महादेव मंदिर में हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर मन्नतें मांगी। इसके लिए सोमवार देर शाम से लाइन लगना शुरू हो गयी थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार करीब 60 हजार कांवड़ चढ़ सकती हैं।

बता दें कि महाशिवरात्रि पर्व पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए सभी भोले के भक्त सोमवार देर शाम तक कांवड़ लेकर चैती स्थित मोटेश्वर महादेव मंदिर पहुंच गए। जहां जलाभिषेक के लिए देर रात से ही लाइन लगना शुरू हो गयी थी।

मंदिर के पंडा राघवेंद्र नागर ने बताया कि मोटेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में कांवड़ चढ़ती हैं। लेकिन कोविड के चलते पिछले साल यह संख्या कम थी। लेकिन इस बार कांवड़ लाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक है। इस बार करीब 50-60 हजार कांवड़ चढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि कोविड को देखते हुए कोविड नियमों का पालन किया जा रहा है। जैसे सैनिटाइजर समेत अन्य प्रबंध भी किए गए है।

इधर शिव भक्तों के लिए मेले में सभी खाने पीने की दुकानें और मनोरंज के लिए झूले, ट्रेन, नाव और बच्चों के झूले भी लगाए गए थे। खेल खिलौनों की दुकानें लगी थीं। इसके अलावा ढकिया रोड़ स्थित पथरी मंदिर, कुंडेश्वरी में शिव मंदिर, गिरीताल मंदिर, बांसियों वाला मंदिर, नागनाथ मंदिर सहित सभी मंदिरों में जलाभिषेक किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here