श्री भैरव अष्टमी के उपलक्ष में चैती मंदिर परिसर में किया गया माता की चौकी का आयोजन

0
188

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : श्री भैरव अष्टमी उत्सव के उपलक्ष में आज चैती मंदिर परिसर में माता की चौकी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुजनों ने उपस्थिति दर्ज कराकर माँ भगवती का आशीर्वाद लिया।

आज सुबह प्रारंभ हुए कार्यक्रम में माँ भगवती की ज्योत प्रज्ज्वलित होने के उपरांत सुप्रसिद्ध भजन गायकों ने अपनी मधुर आवाज में भजन प्रस्तुत किये। इस बीच क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बोबी ने माँ भगवती के दर्शन कर नारियल-चुनरी व प्रसाद अर्पित कर माँ भगवती का आशीर्वाद लिया। इस दौरान आशीष अरोरा बोबी ने कहा कि शक्ति स्वरूपा माँ भगवती की कृपा सभी पर बनी रहे, ऐसी उनकी कामना है। उन्होंने क्षेत्र की खुशहाली व उन्नति की भी कामना की।

इस दौरान उमेश जोशी एडवोकेट, जयसिंह गौतम, मोहित चौधरी, जसवंत सिंह ग्वाल, संजय ठाकुर, गुरनाम सिंह, मनोज शर्मा गुड्डू, चंद्रशेखर प्रजापति, मंसूर अली मंसूरी व विपिन राजा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here