विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : रामनगर रोड पर स्थित पायते वाली रामलीला में पिछले 10 दिनों से चल रही भव्य श्रीराम कथा ने 16 अक्टूबर 2021 शनिवार की रात्रि में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक की कथा के साथ ही विश्राम लिया। कथा के समापन के अवसर पर कथा व्यास पूज्य पाद स्वामी शशांक भारद्वाज महाराज उस समय कुछ भावविभोर से दिखाई दिये जब कथा के अंत में उन्होंने व्यास पीठ से सभी भक्तजनों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि भगवान से यदि कुछ मांगना है तो उनके चरणों में प्रीति, आस्था, विश्वास और भक्ति मांगो। यदि यह मिल गया तो सब कुछ मिल गया।
व्यास पीठ से व्यास महाराज द्वारा दिये गये आशीर्वाद की एक विशेषता यह भी रही कि उन्होंने अंतिम पंक्ति में खड़े कर्मचारी राम गोपाल, जो उनकी सेवा में पिछले 10 दिन से लगा हुआ था, उसको भी याद करना नहीं भूले।
इसी अवसर पर धर्मयात्रा महासंघ महानगर काशीपुर इकाई ने व्यास शशांक भारद्वाज महाराज को शाल ओढ़ाकर और माल्यार्पण करके सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परम शक्तिमान प्रभु से कामना की कि वह सदैव मानव कल्याण हेतु सत्संग रूपी मंदाकिनी प्रवाहित करते रहें।
माल्यार्पण करने वालों में धर्मयात्रा महासंघ महानगर काशीपुर इकाई के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राय, कोषाध्यक्ष डॉ. महेश अग्निहोत्री, सनत पैगिया एडवोकेट, रंजीत धीमान, क्षितिज अग्रवाल, पार्षद गुरुविन्दर सिंह चन्डोक के अतिरिक्त राष्ट्रीय महामंत्री एड. कृष्ण कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
कल कथा विश्राम के समय भगवान श्रीराम, माता जानकी, भैया भरत, शत्रुघन, लखनलाल जी व श्री रामदूत हनुमान जी के साथ साथ गुरु वशिष्ठ जी महाराज को भी व्यास पीठ के पास ही ऊंचे मंच पर विराजमान कराया गया। इस दृश्य को देखकर सभी श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गये और पूरा रामलीला मैदान जय श्रीराम जय हनुमान के उदघोष से गुजांयमान हो गया।