श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निधि समर्पण अभियान समिति ने निकाली जनजागरण यात्रा

0
209

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान समिति के द्वारा रामनगर के छोई स्थित हनुमान मंदिर से चलकर दो दिवसीय यात्रा के अंतर्गत काशीपुर पहुंची जनजागरण यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।

आपको बताते चलें कि विगत 492 वर्षों के अनवरत संघर्ष के उपरान्त प्रभु श्रीराम के धाम अयोध्या में भव्य श्रीराम मन्दिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है। यह सबका सौभाग्य है कि इस पुनीत अवसर के साक्षी बन रहे हैं। ‘तन, मन, धन, सर्वस्त्र समर्पित’ इसी भाव से श्रीराम मन्दिर के निर्माण में प्रत्यक्ष सहभागी बने। इस हेतु श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निधि समर्पण अभियान समिति द्वारा एक जनजागरण यात्रा (निधि समर्पण) रामनगर से चलकर काशीपुर पहुंची जोकि कुंडा चैराहा से मण्डी समिति तिराहा होते हुये टांडा चैराहा, एलआईसी आवास विकास, शिव मन्दिर आवास विकास, बाजपुर रोड, वैशाली कालोनी, खड़कपुर देवीपुरा होते हुये मां बाल सुन्दरी देवी चैती मन्दिर, जसपुर खुर्द रोड, चीमा चैराहा होते हुये रामलीला ग्राउण्ड रामनगर रोड पर समाप्त हुई।

बता दें कि श्रीराम मन्दिर निधि समर्पण हेतु यह अभियान 15 जनवरी से प्रारंभ होकर 5 फरवरी तक काशीपुर की सभी बस्तियों में टोलियां बनाकर घर-घर जाकर श्रीराम मन्दिर निर्माण हेतु धन संग्रह किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here