बिग ब्रेकिंग : ज्येष्ठ उप प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी की मौत के मामले में एसपी काशीपुर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन

0
1519

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : दिनाँक 12/10/2022 को कुंडा थाना क्षेत्रांर्गत यूपी पुलिस की कार्यवाही के दौरान कुंडा क्षेत्र के ज्येष्ठ ब्लॉक उप प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई थी। जिसमें एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा घटना के अनावरण तथा घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसआईटी का गठन किया गया। एसआइटी में एसपी काशीपुर के नेतृत्व में 01 क्षेत्राधिकारी, एसओजी प्रभारी, 02 थानाध्यक्ष, 04 उपनिरीक्षक व 09 कांस्टेबल हैं।

टीम का विवरण –
एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह (संपूर्ण प्रभारी)
सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा (टीम प्रभारी)
कोतवाल जसपुर प्रकाश सिंह दानू (विवेचक)
एसओजी प्रभारी रुद्रपुर विजेन्द्र शाह (तकनीकी सहयोग हेतु)
कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल (विवेचना में सहयोग हेतु)
एसओजी काशीपुर प्रभारी ललित बिष्ट (तकनीकी सहयोग)
चौकी प्रभारी मंडी मनोहर चन्द (विवेचना में सहयोग)
चौकी प्रभारी सूर्या राजेन्द्र प्रसाद (विवेचना में सहयोग)
चौकी प्रभारी शिवराजपुर पट्टी कैलाश सिंह देव (विवेचना में सहयोग)
कां. अब्दुल मलिक (विवेचना में सहयोग)
कां. राजकुमार (विवेचना में सहयोग)
कां. पूरन सिंह (विवेचना में सहयोग)
कां. हरीश सिंह (विवेचना में सहयोग)
कां. नरेश चौहान (विवेचना में सहयोग)
कां. जितेन्द्र्र चौहान (विवेचना में सहयोग)
कां. कैलाश तोमक्याल (तकनीकी सहयोग)
कां. राजेश भट्ट (तकनीकी सहयोग)
कां. दीपक कठैत (तकनीकी सहयोग)