रात को बोलकर सोया कि सुबह नहीं जाऊंगा काम पर, और फिर….

0
267

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : ग्राम पूछड़ी, नई बस्ती में एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

बता दें कि राम सिंह (40 वर्ष) पुत्र सोहनलाल निवासी नई बस्ती, ग्राम पूछड़ी, रामनगर ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उसके 2 पुत्र व एक पुत्री हैं।

राम सिंह की पत्नी देवकी ने बताया कि वह मजदूरी का कार्य करते थे तथा अत्यधिक शराब का सेवन करते थे। देर रात्रि करीब 12ः00 बजे शराब पीकर घर आए थे। उन्होंने कहा था कि मैं कल को मजदूरी करने नहीं जाऊंगा, मुझे सोने देना उठाना नहीं। उसका कहना है कि हमारे द्वारा सुबह को किवाड़ खटखटा कर उनको उठाने का प्रयास किया गया, परंतु वह नहीं उठे। एक दो लोग अपने साथ काम करने ले जाने के लिए भीआए। उनके द्वारा भी किवाड़ खटखटाया गया परंतु वह नहीं उठे। जब काफी समय बीत गया तो मैंने अपने पुत्र को फोन कर मामला बताया तो उसके द्वारा उसके चाचा प्रकाश को बताया गया कि पापा कमरे से नहीं उठ पा रहे हैं। जिस पर प्रकाश ने मौके पर पहुंचकर उसने दीवार का कुछ हिस्सा तोड़ा और अंदर झांक कर देखा तो राम सिंह घर में लगी बल्ली से लटका हुआ था। उसके द्वारा तुरंत ही जैसे तैसे कर दरवाजा तोड़ा गया और चैक किया तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी थी।