जल्द ही जल निगम में रिक्त पदों पर होगी भर्ती, जानें डिटेल्स…

0
156

Job Update: युवाओं के लिए काम की खबर है। राज्य में जल्द ही जल निगम में रिक्त पदों पर भर्ती होने वाली है। जिसकी कवायद शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि इस भर्ती के तहत  असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन समेत 722 पदों पर तैनाती होनी है। इन पदों पर भर्ती के लिए निगम मैनेजमेंट ने शासन से मंजूरी मांगी है।

मिली जानकारी के अनुसार निगम द्वारा शासन को रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही इस भर्ती का अध्याचयन आयोग को भेज दिया जाएगा। जिसके बाद आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इन पदों पर है भर्ती की तैयारी

एई सिविल के मौजूदा समय में 65 पद खाली हैं। एई यांत्रिक के 11, जेई सिविल के 175, जेई यांत्रिक के 34 समेत 41 ड्राफ्टसमैन, 10 मंडलीय लेखाकार, दो कैमिस्ट, 30 वैयक्तिक सहायक, 22 कनिष्ठ सहायक, दो स्टोर कीपर, 67 वाहन चालक, 263 चतुर्थ श्रेणी के पद खाली है।