काशीपुर : अतिक्रमण हटाने को मैदान में उतरे एसपी, सीओ कोतवाल, 59 चालान कर वसूले 21 हजार

0
360

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक टीम ने विभिन्न स्थानों से अतिक्रमण हटवाते हुए मोटर वाहन अधिनियम व पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 59 लोगों का चालान कर 21 हजार रुपये जुर्माना वसूला तथा 14 वाहनों को सीज कर दिया।

आपको बता दें कि एमपी चौक पर निर्माणाधीन आरओबी का कार्य गतिमान होने के चलाते यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस और प्रशासन काफी एहतियात बरत रहा है। वाहनों के संचालन के लिए रूटों में परिवर्तन किया गया है। शुक्रवार को एसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा, कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, तहसीलदार युसूफ अली और एसएसआई प्रदीप मिश्रा आदि ने संयुक्त अभियान चलाते हुए महाराणा प्रताप चैक जेल रोड, बाजपुर रोड, चीमा चैक से कटोराताल रोड, साहनी रिसोर्ट के पास व अन्य स्थानों पर अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया साथ ही दुकानों के बाहर सामान लगाने वाले अवैध फड़, ठेलों तथा वाहनों को गलत तरीके से पार्क करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत 14 वाहनों को सीज किया गया तथा 32 वाहन चालकों को चालान कर 17 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 27 लोगों का चालान कर उनसे 9 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं, दुकानदारों को अपना सामान दुकान के अंदर ही रखने तथा सामान दुकान के बाहर पाये जाने पर जब्तीकरण कि कार्यवाही के निर्देश दिए।

जानकारी देते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि विभिन्न तरह से अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों ठेले वालों के साथ ही सड़क पर आड़े तिरछे वाहन खड़े करने वाले ई-रिक्शा और टैंपो चालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने में सहयोग प्रदान करे अन्यथा उनके खिलाफ अमल में लाई जायेगी। उन्होंने बताया कि पुरानी अनाज मंडी के निकट से टैक्सी स्टैंड को हटवाया जा चुका है।

पुलिस टीम में कटोराताल चैकी प्रभारी नवीन बुधानी, संतोष देवरानी, कांस्टेबल गिरीश मठपाल, किशोर फर्त्याल व यातायात पुलिस के जवान शामिल थे।