एसएसपी का गुंडो पर वार : 25-25 हजार के दो ईनामी गिरफ्तार

0
342
रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पंतनगर क्षेत्र में स्थित मेट्रोपालिस कालोनी में घुसकर रॉड, डंडे व तमंचे से जान से मारने की नीयत से मारपीट कर घटना को अंजाम देने वाले  25-25 हजार के ईनामी 2 शातिर अपराधियों को अवैध हथियार, तमंचे व घटना में प्रयुक्त कार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि दिनांक 18-08-2024 की रात्रि को मनमोहन राय पुत्र जगन्नाथ राय निवासी मेट्रोपोलिस, पंतनगर, उधम सिंह नगर ने उनके पुत्र को विक्रांत फुटेला व उसके अज्ञात गुंडों द्वारा जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से वार करने के संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर थाना पंतनगर में धारा 3(5)/109/118(1)/191(2)(3)/351(2)(3) बीएनएस बनाम विक्रांत फुटेला आदि पंजीकृत किया गया था।
अचानक मेट्रोपोलिस कालोनी में हुई सनसनीखेज घटना को एसएसपी द्वारा गंभीरता से लेते हुये तत्काल अनावरण करने हेतु पुलिस टीम एवं एसओजी को निर्देशित किया गया। जांच के दौरान मामले में धारा 333 बीएनएस की बढोत्तरी की गई।
दिनांक 24-08-2024 को साक्ष्य संकलन व घटना में अभियुक्तगणों की संलिप्तता पाये जाने पर विक्रांत फुटेला पुत्र चंद्र मोहन फुटेला निवासी एच-4 गेट नं. 2, मेट्रोपोलिस कालोनी, पंतनगर, अक्षय फुटेला पुत्र अजय फुटेला निवासी सेंट पीटर स्कूल के पास आवास विकास, किच्छा, उधम सिंह नगर कपिल हुड़िया पुत्र दर्शन लाल निवासी ए-05-02 मेट्रोपालिस कालोनी पंतनगर उधम सिंह नगर, विकास गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता निवासी ई-109 ग्रीन पार्क, उ.प्र. को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
जांच के दौरान अवनीश यादव उर्फ छोटू पुत्र वेदराम यादव निवासी भदईपुरा, रुद्रपुर,  राहुल शर्मा पुत्र तेजप्रकाश शर्मा निवासी भदईपुरा, रुद्रपुर, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र गुरमुख सिंह निवासी बिंदुखेड़ा, रुद्रपुर, खेमराज चौहान उर्फ रिंकू पुत्र राजपाल सिंह निवासी फुलसुंगा वनखंडी, ट्रांजिट कैम्प तथा पवन कुमार पुत्र सिपाही लाल हाल निवासी जगतपुरा आवास विकास मूल पता ग्राम भैसोड़ी शरीफ, मिलक, रामपुर द्वारा घटना कारित करना प्रकाश में आया था जिसके बाद अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी गई लेकिन अभियुक्तगण घटना के बाद से लगातार ठिकाने बदल रहे थे तथा दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व उ.प्र. में छिपकर रह रहे थे।
अभियुक्तगणों के विरुद्ध मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उधम सिंह नगर द्वारा गैर जमानती वारण्ट जारी किया गया था तथा एसएसपी द्वारा 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। आज दिनांक 30-08-2024 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। फरार चल रहे अभियुक्तगणों की तलाश जारी है ।
बरामद माल का विवरण –
1 कार अल्टो, 2 नम्बर प्लेट अल्टो कार, 1 तंमचा 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस, 1 लोहे की रॉड।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त –
1. राहुल शर्मा पुत्र तेजप्रकाश शर्मा निवासी भदईपुरा, रुद्रपुर (25 वर्ष)
2. पवन कुमार पुत्र सिपाही लाल हाल निवासी जगतपुरा, आवास विकास, मूल पता ग्राम भैसोड़ी शरीफ, मिलक, रामपुर, उ.प्र. (उम्र-26 वर्ष)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here