सीओ स्तर से कराई गई थी जांच
अलीगढ़ (महानाद) : जहरीली शराब कांड के बाद सिस्टम में सुधार के लिए एसएसपी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अलग-अलग थानों में तैनात 23 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया तथा पिछले एक साल से एक ही थाने में पर जमे 137 सिपाहियों का ट्रांसफर कर दिया।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के ऐसे सिपाहियों की समीक्षा की गई जो एक ही थाने में 1 साल या इससे अधिक समय से तैनात हैं। जिसके बाद 137 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल का ट्रांसफर किया गया है। वहीं 23 सिपाही संदिग्ध क्रियाकलापों में लिप्त पाये गये थे, जिनकी जांच सीओ स्तर से कराई गई थी जिसके बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है।
बता दें कि थाना देहलीगेट के 05, थाना सासनीगेट के 02, थाना सिविल लाइन के 02, थाना क्वार्सी के 02, थाना अतरौली के 02, थाना अकराबाद के 02, थाना लोधा के 02, थाना गांधीपार्क का 01, थाना दादों के 01, थाना खैर, काना मडराक, थाना इगलास तथा थाना गोण्डा के 1-1 सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है।
वहीं, कोतवाली नगर के 10, सासनीगेट के 06, देहलीगेट के 08, गांधीपार्क के 10, बन्नादेवी के 08, सिविल लाइन के 05, क्वार्सी के 05, जवां के 01, गभाना के 06, लोधा के 07, अतरौली के 06, पालीमुकीमपुर के 05, हरदुआगंज के 03, दादों के 02, इगलास के 14, मडराक के 10, गोण्डा के 06, खैर के 07, टप्पल के 12, पिसावा के 02 तथा अकराबाद, गंगीरी, छर्रा तथा विजयगढ़ के 1-1 सिपाही का ट्रांसफर किया गया है।