एसएसपी नैनीताल इन एक्शन : चुन-चुन कर पकड़े जा रहे हैं हल्द्वानी के दंगाई

0
625

– नैनीताल पुलिस की धर-पकड़ में 3 नामजद उपद्रवी सहित कुल 14 गिरफ्तार
– थानाध्यक्ष मुखानी के सरकारी वाहन में आग लगाने वाले को भेजा जेल की सलाखों के पीछे
– पकड़े गये दंगाईयों से पैट्रोल बम एवं लूटी गयी रायफल की मैगजीन भी बरामद
– नैनीताल पुलिस अब तक कर चुकी है 58 दंगाइयों को गिरफ्तार

हल्द्वानी (महानाद) : नैनीताल के तेजतर्राफ एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा फुल एक्शन में हैं। उनके नेतृत्व में पुलिस बनभूलपुरा के दंगाईयों को चुन-चुन कर पकड़ने में जुटी है। पुलिस ने आज 14 दंगाईयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जिंदा पेट्रोल बम, राफयल की लूटी गई मैगजीन भी बरामद किये गये हैं। पकड़े गये दंगाईयों में एक दंगाई मुखानी थानाध्यक्ष की गाड़ी जलाने वाला भी शामिल है।

आज पकड़े गये अभियुक्तगण –
1. शकील अन्सारी पुत्र जमील अहमद निवासी इन्द्रानगर, बड़ी मस्जिद के पास, बनभूलपुरा। (नामजद)
2. मौकिन सैफी पुत्र नईम सैफी निवासी शहजी मस्जिद के पास, गौजाजाली। (नामजद)
3. जियाउल रहमान पुत्र अखलाख हुसैन निवासी सरताज कबाड़ी के पास लाइन नं. 8, बनभूलपुरा। (नामजद)
4. शारिक सिद्दिकी पुत्र फिदा हुसैन निवासी ताज मस्जिद के पीछे, नई बस्ती, वार्ड नं. 25, थाना-बनभूलपुरा।
5. मौहम्मद दानिश पुत्र मौहम्मद नईम निवासी लाईन नं.-14, वार्ड नं.-23, थाना-बनभूलपुरा।

(शारिक और मौहम्मद दानिश के कब्जे से घटना में पीएसी के जवान से उपद्रवियों द्वारा उसकी रायफल छीनने के प्रयास करने के दौरान लूटी गयी सरकारी मैगजीन बरामद की गयी)।

6. मौहम्मद फैजान पुत्र अनीश अहमद निवासी नई बस्ती, वार्ड नं.-26, मोमबत्ती की फैक्ट्री के सामने बनभूलपुरा।
(घटना वाले दिन उपद्रवियों द्वारा जो पैट्रोल बम इस्तेमाल किये गये उनमें से 4 पैट्रोल बम फैजान के घर से बरामद किये गये हैं)।

7. सलीम मिकरानी पुत्र मौहम्मद आशिफ निवासी वार्ड नं. 25, लाल स्कूल के पास, नई बस्ती, बनभूलपुरा।
8. शहजाद उर्फ छोटा पुत्र मौहम्मद अशफाक निवासी निकट दुर्गा मन्दिर, इन्द्रानगर, बनभूलपुरा।

(फैजान और शहजाद द्वारा दंगे के दौरान गाड़ी में पैट्रोल डालकर थानाध्यक्ष मुखानी के सरकारी वाहन में आग लगायी गयी)।

9. अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ हालिपुरा निवासी नई बस्ती, काबी मस्जिद के पास, निकट गोपाल मन्दिर, बनभूलपुरा।
10. मौ. इमरान पुत्र अनीश निवासी नई बस्ती, वार्ड नं. 36, बनभूलपुरा।
11. हैदर पुत्र मौ. उमर निवासी मलिक का बगीचा, वार्ड नं. 31, मुस्तफा स्टोरिया के घर के पास बनभूलपुरा।
12. जावेद उर्फ फिसड्डू पुत्र अब्दुल रईम निवासी नई बस्ती, बनभूलपुरा।
13. गुड्डू वारसी उर्फ टीन पुत्र नसीम अहमद निवासी बड़ी मस्जिद के पीछे, इन्द्रानगर, बनभूलपुरा।
14. फहद पुत्र शफीक मियां निवासी लाईन नं. 10, आजाद नगर, बनभूलपुरा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here