एसएसपी ने किये कई निरीक्षकों/उप निरीक्षकों के तबादले, अरविन्द चौधरी बने कुंडा के नये थानाध्यक्ष

0
422

रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने कई निरीक्षकों/उप निरीक्षकों के तबादले कर दिये हैं।

निरीक्षक संजय पांडे को बाजपुर का कोतवाल बनाया गया है। अभी तक उन्हें बाजपुर कोतवाली सं सम्बद्ध किया हुआ था। वहीं निरीक्षक उमेश मलिक को एसआईटी से साइबर सैल/सीएम पोर्टल का प्रभारी बनाया गया है।

कुंडा थानाध्यक्ष विनोद फत्र्याल को थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप बनाया गया है उनकी जगह पर अरविन्द चौधरी को थानाध्यक्ष गदरपुर से कुंडा का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसएसआई जसपुर मदन सिंह बिष्ट को गदरपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं प्रवीण सिंह को थाना बाजपुर से ट्रासंफर कर कोतवाली जसपुर का नया एसएसआई बनाया गया है।

एसआई अरविन्द बहुगुणा को थाना खटीमा से चौकी दोराहा (बाजपुर) का प्रभारी बनाया गया है। एसआई मनोज कोठारी को थाना केलाखेड़ा से अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर का वाचक बनाया गया है। एसआई दिनेश परिवार को प्रभारी चौकी बरहैनी से प्रभारी चौकी आवास विकास रुद्रपुर बनाया गया है वहीं एसआई बसन्त प्रसाद को थाना बाजपुर से बरहैनी चौकी का प्रभारी बनाया गया है। एसआई पंकज महर को थाना बाजपुर से थाना खटीमा भेजा गया है।

उधर, एसआई आनन्द लाल को थाना केलाखेड़ा से अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर के वाचक पर तैनाती को निरस्त कर दिया गया है। वहीं एसआई धीरेन्द्र परिहार को थाना सितारगंज से चौकी आवास विकास किया गया तबादला भी निरस्त कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here