अचानक देर रात को जसपुर कोतवाली पहुंचे एसएसपी, मचा हड़कंप

0
1358

जसपुर (महानाद) : कल देर रात्रि अचानक एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा एसपी अभय सिंह के साथ जसपुर कोतवाली पहुंच गये। एसएसपी को देखते ही कोतवाली में हड़कंप मच गया।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कल कलियावाला में हुए युवक के मर्डर के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्त से गहन पूछताछ कर घटना की पूर्ण जानकारी ली।

एसएसपी ने कोतवाली जसपुर का निरीक्षण कर जसपुर कोतवाल जगदीश ढकरियाल आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एसएसपी ने थाना स्तर पर पुरानी लंबित विवेचनाओं, प्रार्थना पत्रों पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही कर निस्तारण करने तथा ईनामी अपराधियों, मफरूरों व वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु रणनीति के तहत कार्य करने की सलाह दी। एसएसपी ने किसी भी प्रकार की घटना पर त्वरित कार्यवाही करने, अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही कर अपराध पर पूर्णतः अंकुश लगाने ंके लिए निर्देशित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here