एसएसपी ने कर दिये 2 दर्जन से ज्यादा दरोगाओं के तबादले

0
385

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद): एसएसपी अजय सिंह ने 2 दर्जन से ज्याद दरोगाओं के तबादले कर दिये हैं।

थानाध्यक्ष वसन्त विहार महादेव उनियाल को एसएसआई थाना कैण्ट बनाया गया है। एसएसआई कोतवाली नगर प्रदीप रावत को थानाध्यक्ष वसन्त विहार बनाया गया है।

एसएसआई नेहरू कालोनी योगेश दत्त को एसएसआई पटेलनगर बनाया गया है। एसएसआई कोतवाली पटेलनगर मनमोहन सिंह नेगी को एसएसआई कोतवाली नगर बनाया गया है।

एसएसआई मसूरी विनोद राणा को कोतवाली डालनवाला भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात प्रमोद नेगी को एएसएआई मसूरी बनाया गया है।

एसएसआई सहसपुर शिशुपाल राणा को एसएसआई डोईवाला बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात विकास रावत को एसएसआई सहसपुर बनाया गया है।

एसएसआई राजपुर सुमेर सिंह को एसएसआई नेहरू कालोनी बनाया गया है। कोतवाली डोईवाला में तैनात एसआई विजेन्द्र कुमाई को एसएसआई राजपुर बनाया गया है। कोतवाली मसूरी में तैनात ओमवीर सिंह को चौकी प्रभारी श्यामपुर, ऋषिकेश बनाया गया है।

कोतवाली ऋषिकेश में तैनात निखिलेश बिष्ट को चौकी प्रभारी एक्स, ऋषिकेश बनाया गया है। चौकी प्रभारी दून हॉस्पिटल, देहरादून किरन डोभाल को कोतवाली डालनवाला भेजा गया है।

कोतवाली नगर में तैनात एएसआई गोपाल रावत को चौकी प्रभारी दून हॉस्पिटल, देहरादून बनाया गया है।

पुलिस लाइन में तैनात एसआई सोमवीर सिंह को एसआईएस शाखा पु.का., देवेन्द्र पंवार तथा कैलाश गौड़ को कोतवाली नगर, रायचन्द्र पुरसोला को थाना रायवाला भेजा गया है।

पुलिस लाइन में तैनात एसआई जावेद हसन को थाना सहसपुर, अजय प्रकाश भट्ट को कोतवाली मसूरी, अशोक कुमार को थाना वसन्त विहार, विपिन खंडूरी को कोतवाली डोईवाला भेजा गया है।

पुलिस लाइन में तैनात राजेन्द्र पंवार को कोतवाली विकास नगर, सीमा चौहान को थाना त्यूणी, टीना रावत को थाना चकराता भेजा गया है।

थाना प्रेमनगर में तैनात एएसआई बालकृष्ण देवली को थाना सेलाकुई भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here