एसएसपी उधम सिंह नगर ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर किया होलिका दहन

0
326

रुद्रपुर (महानाद) : बृहस्पतिवार को एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने पुलिस लाईन रुद्रपुर में होलिका दहन पर्व के अवसर पर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर होलिका दहन किया। इस दौरान एसएसपी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गयी। होलिका दहन के साथ ही सभी को बताया गया कि आइए हम अपने अंदर की बुराईयों को इस अग्नि में त्यागकर अच्छे विचारों को अपने मन में रखेंगे और सदैव एक-दूसरे के साथ मृदु व्यवहार करेंगे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध हरीश कुमार वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक संचार रेवाधर मठपाल, सीओ सिटी अभय सिंह, प्रतिसार निरीक्षक वेदप्रकाश भट्ट सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here