एसएसपी उधम सिंह नगर ने किये 5 इंस्पेक्टर ओर 22 सब इंस्पेक्टरों के तबादले

0
2000

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने 4 इंस्पेक्टर ओर 22 सब इस्ंपेक्टरों के तबादले कर दिये हैं।

बाजपुर के कोतवाल मनोज रतूड़ी को पंतनगर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। इंस्पेक्टर नरेश चौहान को पुलिस लाइन से बाजपुर का कोतवाल बनाया गया है।

प्रकाश सिंह दानू को पुलिस लाइन से कोतवाल खटीमा बनाया गया है। कोतवाल खटीमा मनोहर दसौनी को रुद्रपुर का कोतवाल बनाया गया है। वहीं रुद्रपुर के कोतवाल धीरेन्द्र कुमार को एसएसपी का पीआरओ बनाया गया है।

पुलिस लाइन में तैनात एसआई मोहन चन्द भट्ट को प्रभारी आरटीआई सैल/सम्मन सैल पुलिस कार्यालय का प्रभार दिया गया है। सुभाष जोशी को पुलिस लाइन से प्रभारी सीएम हैल्प लाइन/शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभार दिया गया है।

प्रभारी सीएम हैल्प लाइन/शिकायत प्रकोष्ठ एसआई राकेश राय को चुनाव सैल, पुलिस कार्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। एसएसआई खटीमा अशोक कुमार को एसएसआई-1 कोतवाली रुद्रपुर बनाया गया है।

एसआई विनोद जोशी को कोतवाली किच्छा से कोतवाली खटीमा भेजा गया है। उमेश कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली किच्छा भेजा गया है।

प्रभारी बाजार चौकी रुद्रपुर एसआई पंकज महर को प्रभारी चौकी बाजार खटीमा बनाया गया है। प्रभारी चौकी आदर्श कालोनी रुद्रपुर एसआई विजय सिंह को प्रभारी बाजार चौकी रुद्रपुर बनाया गया है।

पुलिस लाइन में तैनात एसआई संदीप पिल्खवाल को प्रभारी चौकी आदर्श कालोनी रुद्रपुर बनाया गया है। प्रभारी चौकी बरहैनी, बाजपुर गोविन्द मेहता को प्रभारी चौकी पतरामपुर, जसपुर बनाया गया है।

एसआई महेश कांडपाल को चुनाव सैल, पुलिस कार्यालय से प्रभारी चौकी बरहैनी, बाजपुर बनाया गया है। कोतवाली रुद्रपुर में तैनात एसआई दीपक कौशिक को एसएसआई-2 रुद्रपुर बनाया गया है।

एसआई केसी आर्य को पुलिस लाइन से थाना पंतनगर भेजा गया है। हेमचन्द्र तिवारी को पुलिस लाइन से थाना पुलभट्टा भेजा गया है।

एसआई संदीप शर्मा को पुलिस लाइन से थाना कुंडा भेजा गया है। सौरभ कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली जसपुर भेजा गया है।

एसआई कैलाश चंद्र गौड़ को पुलिस लाइन से थाना पंतनगर भेजा गया है। राजेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से कोतवाली सितारगंज भेजा गया है।

चंदन सिंह को पुलिस लाइन से कोतवाली रुद्रपुर भेजा गया है। मनोज जलाल को पुलिस लाइन से थाना ट्रांजिट कैंप भेजा गया है।

एसआई रिनी चौहान को कोतवाली किच्छा से थाना पुलभट्टा भेजा गया है। राखी धौनी को थाना पुलभट्टा से कोतवाली किच्छा भेजा गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here