अजब-गजब : प्रेमिका ब्याज पर पैसे लेकर जेल से छुड़ाती है, प्रेमी उधार चुकाने को अपराध करता है

0
485

इंदौर (महानाद) : नगर में प्यार और लूट के कनेक्शन का अजब-गजब मामला सामने आया है। जिसमें प्रेमी लूट की वारदात करता है। पुलिस उसे पकड़कर ले जाती है तो प्रेमिका ब्याज पर रुपए लेकर उसे जमानत पर छुड़ा लाती है। फिर प्रेमी उधारी चुकाने के लिए फिर से अपराध करने लग जाता है। प्रेमिका पुलिस से उसके प्रेमी की आखिरी वारदात कहकर मिन्नतें करती और जमानत पर छुड़ा लाती है।

शुक्रवार देर रात जब विजय नगर पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ा तो इस अजब-गजब प्रेम कहानी का खुलासा हुआ।

मामले की जानकारी देते हुए विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि क्षेत्र में लूट की घटनायें बढ़ने पर हमने मुखबिर सक्रिय किए हुए थे लेकिन कोई सफलता नहीं मिल रही थी। जिसके बाद जेल भेजे गए अपराधियों के रिकॉर्ड खंगाले गये। क्षेत्र में सिर्फ महंगे मोबाइल लूटने वाले आरोपियों के नाम की लिस्ट निकाली गई। जिसके बाद पता चला कि विशाल नानेरिया (22) नाम का मोबाइल लुटेरा कुछ दिन पहले जमानत पर बाहर आया था। इससे पहले भी उसके द्वारा किये गये अपराधों में भी उसका यही स्टाइल था, जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया। विशाल पर पलासिया, हीरानगर, लसूड़िया सहित अलग-अलग थानों में 8 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी विशाल ने बताया कि वह कुछ दिनों पहले डकैती की साजिश रचने के मामले में जेल में बंद था। उसकी प्रेमिका ने ब्याज पर 40,000 रुपए उधार लेकर उसकी जमानत कराई थी। जमानत मिलने में काफी लंबा समय लग गया था। जिसकी वजह से ब्याज पर रुपये देने वाले अपने रुपये के लिए उसकी प्रेमिका को परेशान कर रहे थे। इसलिए उसने जेल से छूटते ही लूट की घटना को अंजाम दिया था।

तहजीब काजी ने बताया कि किसी भी लूट के बाद पुलिस विशाल को पकड़ती तो उसकी प्रेमिका थाने पहुंच जाती और पुलिस अधिकारियों सेमिन्नतें करती कि विशाल का आखिरी अपराध समझकर उसे छोड़ दो। मैं ब्याज पर कितना रुपया उधार लूंगी। उधारदेने वाले घर आकर परेशान करते हैं।