काशीपुर : डिग्री कॉलेज में आपत्तिजनक सामग्री लेकर पहुंचा छात्र गिरफ्तार

0
1487
अपहृत नाबालिग युवतियां हरिद्वार से बरामद

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : राधे हरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान एक छात्र के पास भड़काऊ/आपत्तिजनक कागज मिलने से महाविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। कॉलेज के प्राचार्य की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कई दिनों से विभिन्न विषयों की परीक्षाएं चल रही हैं। शुक्रवार की सुबह 8-10 बजे की पाली में विभिन्न विषयों समेत कक्ष संख्या 32 में बीकॉम प्रथम ऑडिटिंग विषय की परीक्षा चल रही थी। करीब 9 बजे महाविद्यालय का आंतरिक उड़नदस्ता परीक्षा समिति सदस्यों के साथ चेकिंग करने पहुंचा तो एक छात्र के पास ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुआ। इसी कक्ष में एक अन्य छात्र की तलाशी ली गई। जिसके पर्स में विभिन्न भाषाओं में लिखे कई कागज मिले। उड़नदस्ते के सदस्य ने संदिग्ध कागज को खोलकर उसी छात्र से कक्ष के बाहर बुलाकर पढ़वाया। जिसमें देश की अशांति संबंधी भड़काऊ और वर्तमान सरकार को लेकर काफी संवेदनशील बाते लिखी हैं। उसके बाद छात्र से कागज लेकर परीक्षा देने भेज दिया गया। समय पूरा होने पर छात्र परीक्षा देकर घर चला गया। वहीं जब इसकी खबर हिंदूवादी संगठनों को लगी तो उनके पदाधिकारी व अन्य लोग कॉलेज पहुंच गए। उनके द्वारा छात्र के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग के बाद प्राचार्य ने आईटीआई थाने में छात्र के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

प्राचार्य डॉ. चंद्र राम की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए छात्र के खिलाफ एफआईआर सं. 191/22 153।/295/ 298 /505 भादवि दायर कर उसे ग्राम बैलजूड़ी, थाना कुंडा, जनपद उधम सिंह नगर से गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच एसआई महेश चंद द्वारा की जा रही है।