ब्रेकिंग : काशीपुर में तैनात एसआई रूबी मौर्या का ट्रांसफर, उनकी जगह लेंगी सुप्रिया नेगी

0
997
तबादले

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार दिनांक 07.08.2022 को निम्न चार महिला उप निरीक्षकों (एसआई) को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया गया हैं –

1. उप निरीक्षक सुप्रिया नेगी को कोतवाली खटीमा से कोतवाली काशीपुर।
2. उप निरीक्षक रूबी मौर्या को कोतवाली काशीपुर से कोतवाली खटीमा।
3. उप निरीक्षक नेहा राणा को पुलिस लाइन से कोतवाली रुद्रपुर।
4. उप निरीक्षक नीलम मेहरा को पुलिस लाइन से कोतवाली किच्छा।