सुरेश शर्मा पुनः चुने गये लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष

0
285

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : लायंस क्लब काशीपुर सिटी के वर्तमान अध्यक्ष सुरेश शर्मा वर्ष 2022-2023 के लिए भी दोबारा अध्यक्ष चुने गए हैं। क्लब की नॉमिनेशन कमेटी ने उनके दुबारा अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव लायंस क्लब काशीपुर सिटी की बोर्ड मीटिंग में रखा जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। बोर्ड मीटिंग के बाद सोशल मीटिंग में भी उनके नाम का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया। वहीं हरिओम तोमर को सचिव तथा जसबीर सिंह कोकोषाध्यक्ष बनाया गया।

बता दें कि सुरेश शर्मा वर्ष 2016-17 में क्लब के सेक्रेट्री रह चुके हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में लखनऊ मंडल में क्लब के बेस्ट सेक्रेट्री का अवॉर्ड जीता। इसके अलावा क्लब का मल्टीपल एवं इंटरनेशनल अवॉर्ड भी जीता था।

शर्मा के दोबारा अध्यक्ष चुने जाने पर लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी स्वतंत्र मेहरोत्रा, उपाध्यक्ष महेश वर्मा, सचिव हरिओम तोमर, कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह, समर पाल सिंह ग्रेवाल, शेरजंग सिंह धालीवाल, सुखविंदर सिंह, सतविंदर सिंह, अमरीक सिंह, जगतार सिंह ढिल्लो, बलदेव सिंह, इंदर सिंह, आनंद सक्सेना, संजय राय, सुशील मदान, बलजिंदर सिंह, सुरेन्द्र कुमार बाठला, मधु मेहरोत्रा, रंजीत कौर आदि ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।