ताला तोड़कर फ्लोर मिल मे घुसे ठाकुरद्वारा के दो चोर, लोगों ने किया पुलिस के हवाले

0
215

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक फ्लोर मिल के मेन गेट का ताला तोड़कर चोरी की नीयत से अंदर घुसे दो शातिर चोरों को मालिक ने लोगों की मदद से रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

हल्दुआ साहू निवासी रसपाल सिंह पुत्र बलविंदर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात्रि लगभग 8 बजे जब वह सत्संग से घर लौट रहा था, इस दौरान हल्दुआ साहू स्थित संधू फ्लोर मिल के मेन गेट का ताला तोड़कर दो युवक चोरी के प्रयास में थे। जिस पर उसने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों चोरों को पकड़ कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दोनों ने अपना नाम मौहल्ला धोबियान मस्जिद, वार्ड नंबर 21, ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद निवासी सलमान पुत्र भूरा तथा दूसरे ने मछली बाजार के पास, वार्ड नंबर 14, ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद निवासी तौहीद पुत्र शाहिद बताया।

पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here