तालिबानी मानसिकता को बढ़ावा देने वालों को होना पड़ेगा मारीच व सुबाहु की तरह दुर्गति का शिकार : योगी आदित्यनाथ

0
232

डरना मत, बाबा के बगल में बैठी हो – योगी

कैराना (महानाद) : सोमवार को उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) शामली के कैराना (Kairana) पहुंचे। जहां उन्होंने पीएसी कैंप (PAC Camp), यूपी रोडवेज बस स्टैंड (UP Roadways Bus Stand) सहित 426 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी ने कैराना से पलायन करने के बाद फिर से वापस लौटे व्यापारियों उनके परिवार से बात की। योगी ने एक बच्ची से बात करते हुए कहा, डरना मत… बाबा के बगल में बैठी हो।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैराना में जनसभा स्थल से 426 करोड़ की 114 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने लाभार्थियों को डेमो चेक, पोषण किट, आवास की चाबी, स्वीकृति पत्र भी भेंट किए।

इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि वर्ष 2017 में भी मैं शामली आया था। तब मैंने कैराना के बारे में कहा था कि हम यहां सुरक्षा का बेहतर माहौल देंगे और आज हम कैराना को सुरक्षित माहौल देने में सफल हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कैराना पलायन और मुजफ्फरनगर दंगा भाजपा के लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है। ये हमारी अस्मिता का मुद्दा है। आन-बान और शान का मुद्दा है। पिछली सरकार में मुख्यमंत्री दंगाइयों को हेलीकॉप्टर से बुलाकर सम्मानित करते थे। भाजपा सरकार ने दंगाइयों को परलोक भेजने का काम किया है। हमारी सरकार ने सभी को सुरक्षा की गारंटी दी है। इसलिए यहां पीएसी बटालियन की स्थापना भी की जा रही है। योगी ने कहा कि कैराना को इसकी शास्त्रीय संगीत और पश्चिमी उ.प्र. के प्रमुख व्यापारिक केंद्र की पहचान वापस दिलाएंगे।

योगी ने कहा कि मुजफ्फरनगर में जब दो निर्दाेष नौजवान मारे गये, तब लोगों को जाति नजर नहीं आ रही थी। जब निर्दाेष हिंदुओं के घर जलाए जा रहे थे, तब जातिवाद की राजनीति करने वालों को उनकी जाति नजर नहीं आई थी। आज बाबू हुकुम सिंह अब हमारे बीच नहीं हैं। उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज होते थे और उन्हें प्रताड़ित किया जाता था।

योगी ने कहा कि कुछ लोग अब भी तालिबानी मानसिकता को बढ़ावा देकर खुश होते हैं और उस पर ताली भी बजाते हैं। ऐसे लोगों के इन कृत्यों को उत्तर प्रदेश में बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तालिबानी मानसिकता को बढ़ावा देने वालों को मारीच व सुबाहु की तरह ही दुर्गति का शिकार होना पड़ेगा।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों में कोई गरीब बीमार होता था तो उसका ढंग से इलाज नहीं हो पाता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत के तहत अब गरीबों कोइलाज के लिए पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया है।2017 से पहले शामली के लोग इलाज के लिए दिल्ली जाते थे। लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद अब लोग इलाज के लिए दिल्ली से शामली आने लगे हैं। अब शामली में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की भी योजना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले कैराना में अपराधियों का बोलबाला था। यहां के व्यापारी व्यापार के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन कर गए थे। जनता की आवाज उठाने वाले जनप्रतिनिधियों पर सपा सरकार में झूठे मुकदमे दर्ज किए जाते थे। भाजपा की सरकार बनने के बाद पलायन कराने वाले गुंडे आज खुद पलायन कर गए हैं। उन्होंने कहा कि सन 1990 के शुरु में राजनीति के अपराधिकरण का दंश कैराना जैसे कस्बों ने झेला है। यहां पर हिंदू व्यापारियों व अन्य हिंदुओं को प्रताड़ित कर पलायन करने को मजबूर कर दिया गया। लेकिन 2017 के बाद अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के बाद इस कस्बे में शांति लौट आई और बहुत से परिवार फिर से वापस आ गए।

योगी ने बताया कि साल 2017 में जब वे कैराना आये थे तो लोगों ने पीएसी की बटालियन और पुलिस चौकी की मजबूती की मांग की थी। पुलिस चौकी के सुदृढ़ीकरण का काम तो पहले ही हो चुका था, अब मैं पीएसी बटालियन की शुरुआत करने आया हूं। यहां से पलायन कर चुके अधिकतर लोग वापस आ चुके हैं और सरकार ने उन्हें आश्वस्त किया है कि सरकार अपराधियों के खिलाफ जिस नीति से काम कर रही है। आगे भी करेगी। बच्चों और महिलाओं में जो विश्वास दिखा है वह आगे रंग दिखाएगा।

योगी ने कहा कि सपा के शासनकाल में जिन परिवारों के ऊपर अत्याचार हुआ था, जिनके परिवार के लोगों की हत्या हुई थी, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here