काशीपुर : हाईकोर्ट के निर्देश पर शुरु हुआ तलीझाड़ सफाई अभियान

0
593

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : हाईकोर्ट के निर्देश के बाद काशीपुर नगर निगम ने 12 से 18 जून से स्वच्छता सप्ताह शुरू कर दिया है। इसके तहत विभिन्न संगठनों और आम जनमानस के साथ चर्चा कर सफाई कार्य में जन सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। निगम प्रशासन 17 मई को रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करेगा।

सोमवार को एमएनए विवेक राय ने बताया नगरों की सफाई अव्यवस्था पर नैनीताल हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए 18 जून को सभी न्यायिक अधिकारियों को स्वच्छता अभियान में भागीदारी करने के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में काशीपुर नगर निगम 12-18 जून तक जागरूकता सप्ताह मना रहा है। उन्होंने बताया कि सभी 40 वार्डों में विशेष सफाई अभियान शुरू करा दिया गया है। नाले-नालियों की तलीझाड़ सफाई करवाई जा रही है। विभिन्न संगठनों के साथ सफाई व्यवस्था पर भी चर्चा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि 17 जून को निगम परिसर से रैली निकाली जाएगी। जिसमें सामाजिक संगठनों के अलावा आम नागरिक भी शामिल होंगे। 18 जून को शहर में वृहद सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिसमें सभी की सहभागिता की अपेक्षा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here