बड़ी कार्रवाई : टैक्स चोरी करवाने के आरोप में 14 वाणिज्य कर अधिकारी सस्पेेंड

0
299

मुरादाबाद (महानाद) : यूपी के मुरादाबाद जिले में वाणज्यि कर विभाग के खिलाफ शासन स्तर से बड़ी कार्रवाई करते हुए टैक्स चोरी को बढ़ावा देने के आरोप में 14 वाणिज्यकर अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। ये सभी अधिकारी मुरादाबाद में तैनात थे। इन सभी अधिकारियों पर व्यापारियों के साथ साठगांठ कर विभाग को 25 लाख रुपये से अधिक का चूना लगाने का आरोप है।
बता दें कि मुरादाबाद के वाणिज्य कर विभाग के सचल दल ने 26 और 27 जुलाई को दो ट्रक पकड़े थे। इन दोनों मामले में व्यापारियों से साठगांठ कर कम टैक्स जमा करवाया गया। जिससे विभाग को लगभग 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ। एक ट्रक में 10.97 लाख और दूसरे ट्रक में 15.37 लाख रुपये की राजस्व हानि हुई। मामले की जांच की गई तो कई अधिकारियों को दोषी पाया गया। जिसके बाद वाणिज्यकर अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया।
सस्पेंड होने वालों में एडिश्नल कमिश्नर ग्रेड-1 अरविंद कुमार, एडिश्नल कमिश्नर ग्रेड-2 अवधेश कुमार सिंह, जॉइंट कमिश्नर अनिल कुमार राम त्रिपाठी, जॉइंट कमिश्नर चंद्र प्रकाश मिश्र, जॉइंट कमिश्नर (कॉरपोरेट) डॉ. श्याम सुंदर तिवारी, जॉइंट कमिश्नर अनूप कुमार प्रधान, असिस्टेंट कमिश्नर कुलदीप सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर सत्येन्द्र प्रताप, असिस्टेंट कमिश्नर राकेश उपाध्याय, असिस्टेंट कमिश्नर देवेंद्र कुमार, वाणिज्य कर अधिकारी नवीन कुमार, विजय कुमार सक्सेना, आशीष माहेश्वरी, हरित कुमार शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here