दिल में आगे बढ़ने की ललक और कुछ अलग करने का जज्बा हो तो रास्ते भी आसान हो जाते हैं। जी हां कुछ ऐसी ही कहानी है टिहरी की एक प्रधान की। टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लाक की युवा प्रधान बबली रावत ने अपने शानदार काम से मिसाल पेश की है। उनके कार्यों की चर्चा जहां हर ओर हो रही है। वहीं गांव की तस्वीर भी बदल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बबली रावत डिजिटल भारत की मुहिम को ग्राम पंचायत ओडाडा की धरती तक पहुंचा रही हैं। जिससे यहां विकास भी योजनाबद्ध ढंग से आगे बढ़ रहा है। बबली रावत ने ग्राम पंचायत में डिजिटल सुविधा प्रदान करने वाले बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण सेंटर की शुरुआत की है। इसके अलावा ग्रामीणों को डिजिटल सेवा केंद्र से जरूरी प्रमाण पत्रों के साथ विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन करने की सुविधा भी यहां मिल रही है।
ग्रामीणों को सब सुविधाएं यहां निशुल्क उपलब्ध हैं, जिसके लिए उन्हें अब शहरों की तरफ रुख नहीं करना पड़ता। यही नहीं एटीएम जेसी सुविधा भी ग्रामीणों के अब द्वार तक पहुंचती है। इतना ही नहीं बबली रावत ने सरकारी अनुदान से सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं जो उनके मोबाइल से जुड़े हैं। साथ ही पंचायत के विद्यालयों को भी बेहतर किया गया है। वह अपने कार्यों से आधुनिकता की मिसाल पेश करते हुए गांव की सुरक्षा को भी तकनीक से जोड़ रही है।
ग्राम प्रधान बबली ने गांव को डिजिटल बनाने की योजना बनाई और अपनी तरफ से 10 कंप्यूटर व एक प्रिंटर खरीदा जिन्हें संचालित करने की जिम्मेदारी पंचायत के प्रशिक्षित युवाओं को सौंपी गई। वर्ष 2022 से ग्रामीणों, युवाओं व छात्रों को यह डिजिटल सेवा मिल रही है। आसपास की ग्राम पंचायतों के बच्चे भी कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान लेने यहां पहुंचते हैं। हर माह कंप्यूटर ज्ञान और चित्रकला प्रतियोगिता होती है। बताया जा रहा है कि पहले ग्रामीणों को डिजिटल कार्य हेतु 25 किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ता था । अब इस समस्या का निदान हो गया है।