टिहरीः तोताघाटी-कोडियाला के बीच बस दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल…

0
196

टिहरीः उत्तराखंड में बुधवार का दिन हादसों का दिन साबित हो रहा है। टिहरी से दूसरे बड़े हादसे की खबर आ रही है। अब NH58 ऋषिकेश-श्रीनगर मोटर मार्ग पर यात्रियों से भरी बस तोताघाटी-कोडियाला के बीच सड़क पर पलट गई। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बुधवार दोपहर श्रीनगर से हरिद्वार को जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।  बताया जा रहा है कि तोताघाटी-कोडियाला में ये हादसा हो गया है। हादसे में 3 से 4 व्यक्ति घायल हुए हैं. मौके पर पुलिस चौकी व्यासी व 108 व्यासी के लोग मौजूद हैं।

बताया जा रहा है कि हादसा चालक का बस से संतुलन बिगड़ने के कारण हुआ है। फिलहाल इस घटना में चार लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से सभी घायलों को सीएचसी देवप्रयाग भर्ती कर रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले सुबह 10 बजे करीब टीसीआर होटल के पास दो बसों की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी। हादसे में 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों का उपचार चल रहा है।

 

टिहरीः तोताघाटी-कोडियाला के बीच बस दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल…