तहसीलदार ने पकड़ा डंपर तो होमगार्ड का किडनैप कर छुड़ा ले गये खनन माफिया

0
1157

बाजपुर (महानाद): खनन माफियाओं के हौंसले इतने बढ़ गये हैं कि वे होमगार्ड का किडनैप कर तहसीलदार द्वारा पकड़े गये डंपर को छुड़ा कर ले गये। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डंपर को बरामद कर लिया है।

आपको बता दें कि मंगलवार की देर शाम को तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने छोई मोड़ से अवैध खनन में लिप्त एक डंपर को पकड़ा था जिसका ड्राइवर चाबी लेकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था। जिस पर तहसीलदार भट्ट ने होमगार्ड मौहम्मद असलम को डंपर की निगरानी करने के लिए छोड़ दिया।

थोड़ी ही देर बाद दो हथियारबंद दबंग डंपर के पास पहुंचे और होमगार्ड मौहम्मद असलम के साथ मारपीट कर उसे डंपर में बैठा लिया और डंपर लेकर फरार हो गये। और फिर रुद्रपुर के पास ब्रिज के किनारे सड़क पर फेंक कर डंपर लेकर फरार हो गये। जिसके बाद होमगार्ड ने इसकी सूचना तहसीलदार को दी।

सूचना मिलते ही होमगार्ड मौहममद असलम को दोराहा चौकी लाया गया। जहां होमगार्ड ने पुलिस को तहरीर देकर पूरी घटना से अवगत कराया। कार्यवाही की मांग की।

मामले में जानकारी देते हुए एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि होमगार्ड को किडनैप करने के मामले में पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए डंपर को पुलभट्टा थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here