ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर कोर्ट का बड़ा फैसला, दोबारा होगा सर्वे

0
921

वाराणसी (महानाद): ज्ञानवासी मस्जिद सर्वे मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है।

वाराणसी जिला कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष द्वारा कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को बदलने की मांग खारिज करते हुए मस्जिद के सर्वे को दोबारा कराने का आदेश दिया है। ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट 17 मई तक देनी होगी। सभी चीजों की वीडियोग्राफी करवाई जायेगी। कोर्ट ने आदेश दिया है कि तहखानों को ताला खुलवाया जाये यदि चाबी न मिले तो ताला तोड़ दिया जाये। यदि सर्वे का कोई विरोध करता है तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाये।