रामनगर : दि ब्लू आर्किड होटल एंड रिजॉर्ट द्वारा आयोजित की जायेगी रिवाज़ प्रदर्शनी

0
82

प्रदीप फुुटेला
रामनगर (महानाद) : दि ब्लू आर्किड होटल एंड रिजॉर्ट द्वारा रिवाज़ प्रदर्शनी का पहला संस्करण 21 व 22 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा। इस प्रदर्शनी में रामनगर की पुष्कर हॉबी क्लासेज के द्वारा डांस प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, लेडीज स्पेशल और मॉडलिंग प्रतियोगिता, जिसमें देश भर से कई प्रतिभागी प्रतिभाग करने आ रहे हैं, का आयोजन किया जायेगा।

पुष्कर हॉबी क्लासेज की एमडी पूनम गुप्ता ने बताया कि जो भी प्रतिभागी इसमें शामिल होना चाहते हैं वह इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं -9639583933, 7906778330

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। गुप्ता का कहना है कि युवा पीढ़ी में हुनर तो है लेकिन उन्हें उचित प्लेटफार्म नही मिल पाता जिससे वह कामयाबी के शिखर को छूने से वंचित रह जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here