Breaking: देवप्रयाग के पास कार गिरी खाई में, तीन को ले गया काल…

0
100

टिहरी। देवप्रयाग से पौड़ी जा रही एक कार सौढ़ गांव के पास सोमवार मंगलवार की देर रात खाई में जा गिरी एक्सीडेंट की सूचना पर देर रात पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कार इतनी गहराई में गिरी थी कि काफी तलाश के बाद एक शव मिला।

कार नंबरों के आधार पर मालिक का पता लगाया और सूचना भिजवाई तो पता चला कि कार में तीन लोग सवार थे। रात भर एसडीआरएफ और पुलिस ने तलाश की लेकिन दो लोगों का पता नहीं चला। इस पर सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद दो अन्य शव भी मिल गए।

मृतकों में पौड़ी गढ़वाल निवासी सचिन और देवप्रयाग निवासी दो दोस्त देवप्रयाग शुभम कोठियाल और | खिर्स् निवासी नितिन नेगी के रूप में हुई। तीनों किसी की कार मांगकर पौड़ी जा रहे थे।