टिहरी में गहरी खाई में गिरा वाहन, चालक की हालत नाजुक…

0
188

उत्तराखंड के टिहरी जिले से बड़े हादसे की खबर है। बताया जा रहा है कि यहां नरेंद्र नगर के पास एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा। जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद SDRF ने वाहन चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नरेंद्र नगर डंपिंग जोन में एक डंपर मिट्टी पलटने गया था। इस दौरान अचानक वाहन ज्यादा पीछे चले जाने के कारण खाई में गिर गया। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने SDRF टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया।

बताया जा रहा है कि SDRF टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के उप निरीक्षक सचिन रावत के हमराह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर  पहुंची टीम ने 200 मीटर नीचे खाई में रोप के माध्यम से उतरकर उक्त डम्पर वाहन तक पहुँच बनायी गयी।  घायल वाहन चालक को गंभीर हालत में बाहर निकाल कर अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान मेहरबान सिंह रावत पुत्र अवतार सिंह, उम्र 40 वर्ष निवासी जनपद पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here