पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर की चपेट में आई कार, प्रधान की मौत , तीन घायल…

0
247

टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां पहाड़ से मौत बरस रही है। गुरूवार सुबह अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर एक कार पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर की चपेट में आ गई है। हादसे में कार सवार नवनिर्वाचित प्रधान की मौत हो गई है। जबकि, तीन लोग गंभीर घायल हो गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर करखेत के पास हुआ है। बताया जा रहा है चार लोग टाटा इंडिगो वाहन संख्या uk07 डीके 1953 टटोर से थत्यूड़ ब्लॉक मुख्यालय में प्रधान के शपथ ग्रहण में आ रहे थे। जिसमें गरखेत से 1 किलोमीटर की दूरी पर वाहन के ऊपर भारी पत्थर आने से नवनिर्वाचित प्रधान प्रताप सिंह पुत्र पंचराम उम्र 50 वर्ष ग्राम टटोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।

बताया जा रहा है कि मृतक का नाम प्रताप धीमानथा, जो टटोर गांव से प्रधान का उपचुनाव जीता था और आज शपथ लेने थत्यूड़ ब्लॉक जा रहा था। वहीं प्रधान मरोड़ नीतू पिता सुंदरु उम्र 19 वर्ष पुष्पा पति सुंदरू 40 वर्ष गाड़ी चालक अर्जुन सिंह पिता गुलाब 40 टटोर नैनबाग घायल हो गए।

पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर की चपेट में आई कार, प्रधान की मौत , तीन घायल…