विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : भाजपा ने नगर निकाय चुनावों में नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बस सबको इंतजार हो रहा है नगर निगम प्रत्याशियों की लिस्ट का।
वहीं, काशीपुर में भाजपा नेता दीपक बाली के घर पर उनके सैकड़ों समर्थकों का हुजूम एकत्र हो चुका है और उनके घर पर ढोल नगाड़े बज रहे हैं, उनके समर्थक आतिशबाजी कर रहे हैं। ऐसे में लग रहा है कि काशीपुर मेयर पद के लिए उन्हें टिकट मिल चुका है बस उकी घोषणा होनी बाकी है।